टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

देश में 5वीं बार एक दिन में लगाए गए 1 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज, वैक्सीनेशन आंकड़ा 86 करोड़ के पार

नई दिल्ली, 28 सितंबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में सोमवार (27 सितंबर) को एक दिन 1 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह भी कहा है कि देश में ये पांचवीं बार है, जब एक दिन 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है। इसी के साथ भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ के पार हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “देश को बधाई, क्योंकि हमने एक दिन एक और 1 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन डोज लगाने का आंकड़ा पूरा किया है। पीएम नरेंद्र मोद जी के तहत, भारत ने कोरोना को एक पंच दिया – 5वीं बार हासिल किए गए 1 करोड़ टीकों का रिकॉर्ड।”

देश में पहली बार 27 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की डोज एक दिन में 1 करोड़ लगाई गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार (27 सितंबर) के लिए दैनिक टीकाकरण संख्या दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के आने के बाद देर रात तक बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड हर दिन का रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button