मोनिका बेदी नाइट में चलीं कुर्सियां-चप्पलें
बिजनौर : नुमाइश में स्टार नाइट में मोनिका बेदी की एक झलक पाने के लिए दर्शक टूट पड़े। पुलिस की सारी व्यवस्थाएं धरी रह गई। जमकर कुर्सियां और चप्पलें चली। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो एक युवक करंट की चपेट में आ गया। स्टार नाइट अवयवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। सोमवार रात को जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में स्टार नाइट आयोजित की गई। स्टार नाइट का मुख्य आकर्षण अबू सलेम के कारण चर्चाओं में आई फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी रही। कार्यक्रम में रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ी। देर रात 12 बजे तक जब मोनिका बेदी मंच पर नहीं आई तो भीड़ बेकाबू हो गई। लोग कुर्सियों पर चढ़ गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया गया तो भीड़ ने कुर्सियों और चप्पल-जूते फेंकना शुरू कर दिया। आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। वीवीआईपी गैलरी में बैठे अतिथियों को भी कुर्सियां आकर लगी। वीआईपी गेस्ट वहां से जैसे-तैसे भागे। पुलिस ने लाठीजार्च किया तो भीड़ ने कुर्सी और सोफे तोड़ डाले। अफरातफरी के माहौल में एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बाद में पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला। बाद में आई मोनिका वेदी मुश्किल से 10 मिनट की परफोरमेंस देकर चली गई।