नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने कुछ रियल एस्टेट समूहों और एक रिटेल स्टोर चेन के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तमिलनाडु में 74 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी चेन्नई और कोयम्बटूर के दो जगहों पर दो रियल्टी समूहों और रिटेल चेन सरवण स्टोर्स के परिसरों में छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरवण समूह के मालिक योगीराथिनम पोंडुरई के परिसर में भी कार्रवाई के तहत छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापे के अंतर्गत कुल 74 स्थानों की तलाशी की जा रही है और 70 आयकर अधिकारियों की एक टीम पुलिस की सहायता से यह अभियान चला रही है। विभाग ने पिछले महीने सरवण भवन की दुकानों समेत राज्य के कई लोकप्रिय भोजनालयों में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे।