भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
मंधाना ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी। मंधाना ने सोफी डिवाइन की गेंद पर छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया। अपने अर्धशतक में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह आखिर 34 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुईं।
महिला टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यू जीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम ही है। उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और डिवाइन 21 गेंदों पर हाफ सेंचुरी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय महिला टीम आज से न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर न्यू जीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। कीवी टीम ने अपनी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन के 62 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 159 रन बनाए।
मंधाना ने किया सुपर लीग (महिला क्रिकेट में इंग्लैड की फ्लैगशिप टी20 लीग) में 19 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए थे। इस मैच में भी उन्होंने छक्के साथ हाफ सेंचुरी पूरी की थी।