India v NZ- ऋषभ पन्त के बल्लेबाजी क्रम को लेकर हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी
बता दें की इंग्लैंड में 30 मई से विश्वकप होने जा रहा है, भारतीय टीम के हर खिलाडी़ ने भी इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह, ऋषभ पंत को विश्वकप में खेलता हुआ देखना चाहते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 के संदर्भ में ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने कहा – मैं टॉप ऑर्डर में ऋषभ पंत को उतारना पसंद करूंगा। वो कोई है अगर वो इस नंबर पर जाते हैं तो बहुत रन देंगे।हो सकता है नंबर 3 की स्थिति के लिए हो सकते हैं क्योंकि विराट नहीं हैं।
अगर वो पहले छह ओवर के अंदर बल्लेबाजी करने जाते हैं तो मुझे लगता है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान पहुंचा सकते हैं।इसके साथ ही हरभजन सिंह ने आगे कहा कि – मुझे लगता है कि वो ऐसे व्यक्ति हैं जिसे विश्वकप टीम का हिस्सा होना चाहिए।
वो अपने दिन पर मैच विजेता हैं। इसके साथ ही हरभजन सिंह ने कहा – मुझे लगता है कि भारत को विश्वकप में किसी समय उसकी सेवाओं की जरूरत होगी ।उनके लिए सबसे अच्छी स्थिति के नहीं होने से नंबर 3 है। ये उनके लिए शानदार मौका है।
गौरतलब हैकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं । ऋषभ पंत अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे। फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। विश्वकप से पहले विदेशी दौरों पर भारतीय खिलाड़ियां का टेस्ट जारी है ।