वाहः पहली बार अपने शहर में इंटरनेशनल मैच खेली मुमताज, झूम उठे घरवाले
लखनऊ। यू तो बिटिया लगातार इंटरनेशनल लेवल पर कमाल दिखा रही है लेकिन आज तो खास मौका है भई क्योंकि पहली बार हमारी बच्ची हमारी आंखों के सामने भारतीय टीम से खेलते दिखेगी, वो भी लाइव। इन शब्दों के साथ इंडो-फ्रेंच हॉकी सीरीज में भारतीय टीम से खेल रही अपनी बेटी मुमताज के घरवालों ने अपनी खुशी जाहिर की जो इस मैच को देखने आज मो.शाहिद स्टेडियम पहुंचे थे। इसमें कैंट में सब्जी का ठेला लगाकर घरवालों की परवरिश करने वाले पिता हाफिज खान, मां कैसर जहां और बहन फराह के साथ उनके कई घरवाले थे।
इनका जोश भी देखते बनता था जब गेंद मुमताज के पास पहुंचती थी। हालांकि भारत के हारने पर यह लोग थोड़े निराश भी हुए लेकिन मुमताज के खेल को देखकर खुश भी दिखे। पूरे मैच में यह सभी भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते दिखे। वहीं पिता हाफिज खान और मां कैसर खेल के आखिरी क्षण में ऐसे भावुक हुए कि टीम के जीतने की दुआ करते दिखे। वहीं बहन फराह की भी चमक देखते ही बन रही थी। पिता हाफिज ने बताया कि भारतीय लड़कियां तालमेल की थोड़ी कमी के चलते हम मैच गवां बैठे। वहीं मां कैसर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बिटिया जल्द सीनियर टीम में खेले। उन्होंने बताया कि मुमताज को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा था।
Wow: Mumtaz played the international match in her city for the first time,