स्पोर्ट्स

विराट कोहली जिसे बड़ी हसरतों से लाए उसने दिया दगा, RCB को अधरझूल में फंसाया

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के साथ एक परंपरा सी बन गई है. यह टीम जिस भी खिलाड़ी को उम्मीदों के साथ लेकर आती है वही उसे दगा दे देता है. ऐसा सिलसिला कई सीजन से चल रहा है. टेमाल मिल्स, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर जैसे नाम इस बात का उदाहरण है. अब IPL 2021 में फिर से उसके साथ ऐसा ही हुआ. आरसीबी ने दूसरे हाफ के मैचों के लिए रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को अपने साथ जोड़ा था. लेकिन यह खिलाड़ी एक गेंद से ज्यादा नही टिक सका और पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गया. यानी गोल्डन डक हुए. हसंरगा ऑलराउंडर प्लेयर हैं. वे उपयोगी फिरकी बॉलिंग के साथ ही निचले क्रम के कमाल के बल्लेबाज भी हैं.

वानिंदु हसरंगा 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए थे. मगर वरुण चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके साथ ही हसरंगा ने पहली गेंद पर शून्य यानी गोल्डन डक के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की. उनके आउट होने से वरुण चक्रवर्ती हैट्रिक पर आ गए और आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 63 रन हो गया. हालांकि हैट्रिक तो नहीं बनी क्योंकि काइल जैमीसन के पैड्स पर गेंद लगने से पहले बल्ले का किनारा लग गया था.

आईपीएल 2021 शुरू होने से ठीक पहले कोहली ने हसरंगा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वानिन्दु हसरंगा और दुष्मंता चमीरा दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने श्रीलंका के लिए काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें पता है कि ऐसी पिचों पर कैसे खेलते हैं और उनकी काबिलियत काफी काम आएगी. दुबई में खेलना, ये समझना कि गर्मी और उमस में पिच कैसा बर्ताव करेगी, ये सब जानते हैं. हसरंगा ने जुलाई में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान वानिंदु हसरंगा ने तीन टी20 में सात विकेट निकाले थे. वहीं बल्ले से भी 29 रन बनाए थे. इनमें आखिरी टी20 में नौ रन पर चार विकेट और नाबाद 14 रन के जरिए उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

इसके बाद आरसीबी ने हसरंगा को अपने साथ लिया था. उनके साथ ही श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा भी आए थे. इन दोनों ने केन रिचर्डसन और एडम जैंपा की जगह ली थी. इन ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था.

Related Articles

Back to top button