मैं मुलायम सिंह के दिल में हूं और वो मेरे दिल में हैं :अमर
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊ ,दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता शिवधनी सिंह के 13वीं में शामिल होने आये अमर सिंह ने मीडिया से लम्बी बातचीत की और हर मुद्दे पर अपनी राय रखी। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से अपने सम्बन्धों के बारे में उन्होंने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि सच्चाई तो सबको पता होती है पर इसको आज लोग मानना नही चाहते, दिखाना नही चाहते। उन्होने कहा कि मै समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निकाला गया हूं, और मेरा 6 वर्ष 2009 से फरवरी 2015 में पूरा हो गया है।मुलायम सिंह यादव ने मुझे दल से निकाला है दिल से नही। मेरा समाजवादी पार्टी के मुखिया से कोई सम्बन्ध नही है। लेकिन मैं मुलायम सिंह के दिल हूं और वो मेरे दिल में हैं। पार्टी में वापस जाने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं के बयान आते रहे हैं कि अमर सिंह अगर कोई दरखास्त देंगे तो संसदीय बोर्ड विचार करेगा लेकिन मैने पार्टी में जाने के लिए न कोई दरखास्त दी है आैर न ही दूंगा।समाजवादी पार्टी पर उन्होंने कहा कि सच तो यह कि मै सपा में किसी पद का आकाक्षी नही हुं, हर पद की गरिमा और एक निर्धारित समय होता है। मीडिया को दोष देते हुए उन्होने कहा कि बिना तथ्य जाने हुए कभी किसी को राज्यसभा और विधान परिषद में जाने की बात कहती है और फिर स्वतः उनके टिकट काट भी देती है। बिहार के चुनावी गणित के बारे में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह महागठबंधन के नायक थे वे एक राजनीतिक पुरोधा हैं यह बार-बार खबरे आती है कि समाजवादी पार्टी बिहार में गठबंधन से हट गई। वह खुद हट गई या हटा दिया गया इसके बारे में मैं कुछ नहीं जानता पर मुलायम सिंह ने हमेशा गैर कांग्रेस और गैर भाजपा की राजनीति की है। बिहार में कांग्रेस का काेई आधार नही है उसे 40 सीट दी गई और गठबंधन के मुखिया की पार्टी को 5 सीट दी गई यह ठीक नही है। बिहार में राजनीति का खेल अभूतपूर्व है, कभी तुम भूतपूर्व कभी मै भूतपूर्व। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश में शासन किया है तो नरेन्द्र मोदी को भी सरकार चलाने का मौका देना चाहिए।