स्पोर्ट्स
सावधान हो जाए टीम इंडिया! जीतना है फाइनल तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/RohitSharmaODICaptain1.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, जिसका अगला मुकाबला रविवार, 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया के धुरंधरों को मैदान पर एकदम चौकन्ना रहना होगा और कोशिश करने होगी कि मैदान पर किसी तरह की चूक न हो।
टीम इंडिया के गेंदबाजों को किसी भी हाल में मेजबान टीम को शुरुआती झटके देने होंगे। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टीम सीफर्ट और कॉलिन मुनरो को भूलकर भी हाथ खोलने का मौका न दें। इसका अंजाम भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में भी देखा था।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/RohitSharmaODICaptain1.jpg)
भारतीय गेंदबाजों को लाइन-लेंथ पकड़कर गेंदबाजी करनी होगी। यदि कीवी बल्लेबाज एक या दो गेंदबाजों पर चढ़कर खेलने लगे तो उसका हर्जाना बाकी गेंदबाजों को भी भुगतना पड़ सकता है। इसलिए गेंदबाजों को अपनी मजबूती भी ध्यान में रखनी होगी।
न्यूजीलैंड के ग्राउंड काफी छोटे हैं। ऐसे में बल्ले से गेंद अच्छे से कनेक्ट होने पर बड़ा हवाई फायर होता है, लेकिन अगर गेंद सही से बल्ले पर न आए तो वहां विकेट का मौका बनता है। बस यही मौका टीम इंडिया को मैदान पर नहीं गंवाना है। इस तरह की गलतियां यहां दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या भी कर चुके हैं।
टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की होगी। ऐसा कई बार देखा गया है जब टीम को अच्छी शुरुआत न मिलने पर हार की गुंजाइश ज्यादा बढ़ जाती है। शिखर-रोहित को हर हाल में 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप तो करनी ही होगी।
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर जीत का बड़ा दारोमदार होगा। ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक समेत हार्दिक पांड्या में से किसी एक खिलाड़ी को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने होंगे। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से किसी एक को अंत तक कमान संभालनी पड़ेगी।