अब आदित्य वर्मा के निशाने पर आये गोपाल वोहरा, बिहार एसोसिएशन से पूछे तीखे सवाल
पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ एक बार फिर सीएबी के सचिव आदित्या वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल वोहरा की तीखी आलोचना करते हुए कुछ सवाल पूछे हैं।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष महोदय पेशे से आप एक विध्वान वकील भी है आप भली भाङ्क्षत देख रहे है कि सुप्रीम कोर्ट के 9 अगस्त 18 के आदेश के आलोक मे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान सचिव अयोग्य हो चुके हैं । उसके बाद भी बीसीसीआई को झूठा हलफनामा दे कर कार्य जारी रखे हुए है। मै आपको बीसीए के अध्यक्ष तथा पटना हाई कोर्ट के वकिल के रूप मे देख रहा हूँ, कानून के बारे मे आपको हमसे ज़्यादा जानकारी प्राप्त है, मै उसी कानून एवं बीसीए के अध्यक्ष के नाते कुछ सवालो का सिलसिलेवार जबाब आपसे चाह रहा हूं
1. 2008 मे बिहार क्रिकेट एसोसियेसन को बीसीसीआई ने मान्यता दिया था । वर्तमान सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह उस समय कोषाध्यक्ष पद पर विराजमान थे ।
2. 2015 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के चूनाव मे रवि शंकर प्रसाद सिंह सचिव पद पर चुन कर आए ।
3. 12 वे साल मे प्रवेश कर गए है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बेंच के 9 अगस्त 18 के आदेश के बाद अयोग्य साबित हो चुके है ।
4. शरद पवार, ज्योति राज सिंधिया, राजीव शुक्ला, फारूख अब्दुला, एन सिरीनिवासन, आदि दिग्गज पदाधिकारी भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद
बीसीसीआई तथा राज्य क्रिकेट संघ के पद से अपने को अलग कर लिया था।
5. रवि शंकर प्रसाद सिंह जी को पद पर जमे रहना क्या माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना रोजाना हो रहा है ।
आप को सुप्रीम कोर्ट मे जिस दिन भी यह केस सुनवाई के लिए सुचीबध होगी बताना होगा । मैने सारी बातो को सुप्रीम कोर्ट के पटल पर रख दिया है ।