स्पोर्ट्स

विजेंदर 1० अक्टूबर करेंगे पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण

vijनई दिल्ली। ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुके भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह 1० अक्टूबर को मैनचेस्टर एरेना में अपने पेशेवर करियर का आगाज करेंगे। हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी विजेंदर 2००8 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य, 2००6 और 2०14 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत, 2००6 एशियाई खेलों, 2००9 विश्व चैम्पियनशिप और 2०1० राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य, 2०1० एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके हैं। 2०9 में वह 75 किलोग्राम वर्ग में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मुक्केबाज थे। विजेंदर ने एमेच्योर से पेशेवर मुक्केबाजी की ओर कदम रखते ही मैनचेस्टर में अपना ट्रेनिंग बेस बनाया और ली बीयर्ड के जिम में अभ्यास करने लगे।
पेशेवर मुक्केबाजी के पहले दौर में विजेंदर का सामना किस खिलाड़ी से होगा, इसका खुलासा अगले कुछ दिनों में होगा।

Related Articles

Back to top button