ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराया

नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में लगातार तीन हार से उबरते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीएसके प्वाइंट टेबल में नंबर छह पर पहुंच गई है वहीं पंजाब चौथी हार से सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।

दंगा भड़काने के लिए हाथरस मामले के बाद ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ वेबसाइट बनाई गई

इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक और निकोलस पूरन की धुआंधार पारी की बदौलत 178 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के जोरदार पारियों के दम पर बिना विकेट गंवाए जरूरी रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 181 रन जोड़े। इस मैच में चेन्नई की 10 विकेट की इस खास जीत पर एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने रिएक्ट किया है।

वॉटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके मारे जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा। वॉटसन और डु प्लेसिस के बीच यह सझेदारी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने माइकल हसी और मुरली विजय को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2011 में 159 रन जोड़े थे।

इस मैच में 83 रनों की पारी के साथ ही शेन वॉटसन ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली। वॉटसन पिछले चार मैचों में अच्छे से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर निकालने की भी मांग की जा रही थी। हालांकि धोनी ने अपने सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा कायम रखा और इस मैच में भी उन्हें जगह दी। वॉटसन ने भी अपने कप्तान के भरोसा को कायम रखा और एक मैच जिताऊ पारी खेली।

मां विंध्यवासिनी धाम में खाकी की बदसलूकी दर्शन करने आए दर्शनार्थी की जमकर पिटाई

Related Articles

Back to top button