महिला टी20 चैलेंज : ट्रेलब्लेजर्स पहली बार विजेता, सुपरनोवाज को दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क : ट्रेलब्लेजर्स ने स्मृति मंधाना (68) की कप्तानी पारी के सहारे और शानदार गेंदबाजी से महिला टी20 चैलेंज (महिला आईपीएल) का ख़िताब जीत लिया. शारजाह में हुए फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रन से मात दी और पहली बार विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली जबकि सुपरनोवाज का खिताबी हैट-ट्रिक का सपना टूट गया.
सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ट्रेलब्लेजर्स ने स्मृति मंधाना (68) के अर्धशतक से निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाये. सुपरनोवाज से स्पिनर राधा यादव ने 5 विकेट झटके लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन बना सकी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स से कप्तान स्मृति मंधाना ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने 5 चौके व 3 छक्के से 49 गेंदों पर 68 रन बनाये और इस सत्र की टॉप स्कोर बन गयी. मंधाना ने 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. कप्तान स्मृति मंधाना शुरू से ही आक्रामक तेवर में रही और उन्होंने पारी का दूसरा ओवर करने वालीं ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल पर 2 चौके मारने के बाद लॉन्ग ऑफ पर खूबसूरत छक्का जड़ा. इससे ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर पॉवर प्ले में 45 रन तक पहुंचा.
हालांकि तान्या भाटिया की शानदार विकेटकीपिंग से ट्रेलब्लेजर्स की डेथ ओवरों की रणनीति नाकाम रही. ओपनर डिआंड्रा डॉटिन (20) को जीवनदान मिला. लेकिन वो हवा में लहराता कैच थमा कर आउट हो गयी. सुपरनोवाज से . राधा यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके. पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्दने को 1-1 विकेट मिले. राधा यादव इस लीग में 5 विकेट लेने वालीं पहली गेंदबाज बनीं.
उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन (1) को सेलमन के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर हरलीन देओल (4) को आउट किया. ओवर की 5वीं गेंद पर झूलन गोस्वामी (1) को स्टंप आउट और आखिरी गेंद पर चंथम (0) रन आउट किया. इससे पहले 18वें ओवर में भी राधा ने दीप्ति शर्मा (9) और ऋचा घोष (10) के विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज के 3 विकेट 37 रन तक गिर गये. ओपनर सी अटापट्टू (6 रन, 9 गेंद, 1 चौका ) को सोफी एक्लेस्टोन ने एलबीडब्लयू कर दिया. पारी के दूसरे ओवर में एक्लेस्टोन ने आखिरी गेंद पर अटापट्टू को आउट किया. हालांकि अटापट्टू को मैदानी अंपायर ने पहले नॉट आउट दिया लेकिन डीआरएस में वो आउट करार दी गयी.
विकेटकीपर तानिया भाटिया (14) और जेमिमा रोड्रिग्ज (13) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन की जुझारू पारी खेली जबकि शशिकला सिरिवर्दने ने 19 रन बनाए.
सलमा खातून ने पारी के 19वें ओवर में 4 गेंदों पर 3 विकेट लिए. दूसरी गेंद पर अनुजा पाटिल (8) रन आउट हुईं. अगली ही गेंद पर सलमा ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर दिया. फिर 5वीं गेंद पर पूजा वस्त्रकार (0) को सोफी ने लपका जिससे स्कोर 7 विकेट पर 94 रन हो गया.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।