राष्ट्रीय
कश्मीर में सुरक्षा बलों के सभी मूवमेंट तुरंत प्रभाव से रोके गए
कश्मीर के अवंतिपोरा के गरीपोरा इलाके में 14 फरवरी को सुरक्षाबलों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद राज्य में सुरक्षा बलों के सभी मूवमेंट तुरंत रोक दिए गए हैं। इस आदेश के तहत सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की कोई भी यूनिट अगले आदेश तक जहां है वहीं रुकेगी। सरकार को ऐसी इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिली है कि आतंकी और हमलों की फिराक में हैं।
केंद्र सरकार को खुफिया एजेंसियों से ऐसे अलर्ट भी मिले हैं कि जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में हिंसा भड़क सकती है। कुछ इलाकों में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि राज्य में भारतीय सेना के साथ ही आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस अलग-अलग मोर्चों पर तैनात रहती है और उन सभी को इस आदेश के बाद अपनी स्थिति न बदलने का आदेश दिया गया है।
क्या है इंटेलिजेंस रिपोर्ट में
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी, घात लगाकर, खुदकुश और आईईडी ब्लास्ट जैसे तरीकों से हमला कर सकते हैं। इस वजह से सभी सुरक्षा बलों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे मुख्य मार्गों पर किसी भी हालत में मूवमेंट न करें। वहीं रक्षा मंत्रालय और सरकार सुरक्षा बलों के मूवमेंट को लेकर नए दिशा-निर्देश बना रहा है, जिसे एसओपी के रूप में जारी किया जाएगा।