फीचर्डराष्ट्रीय

..तो जेल जाएंगे सोनिया-राहुल!

soniaनई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी रणनीति बदल दी है। कांग्रेस अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1977-78 की रणनीति पर चलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी 19 दिसंबर को अदालत में पेश होंगे और गिरफ्तारी के लिए कहेंगे। रणनीतिकारों का मानना है कि यदि उनकी गिरफ्तारी होती है, तो इसका असर पूरे देश की कांग्रेस की राजनीति पर पडना सुनिश्चित है। ऎसा करने से देशभर में एक बार फिर 1978 कर तरह ही कांग्रेसियों में नई जान आ जाएगी। संसद में मंगलवार को आक्रामक रूख अपना कांग्रेस ने इसकी शुरूआत कर दी है।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठक कर सरकार के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने का फैसला किया, जिसका पहला असर यह हुआ कि संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हुआ। सोनिया ने इंदिरा गांधी की बहू संबंधी बयान भी रणनीति के तहत ही दिया। कांग्रेस ने साफ संदेश दे दिया कि अब सरकार से सीधी ल़ाई लड़ी जाएगी। राहुल ने तभी मोदी सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी।

Related Articles

Back to top button