पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने देश वासियों को झकझोर कर रख दिया है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया और बड़ी बात कह दी है। पढ़ें आखिर क्या लिखते हैं खिलाड़ी…
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया कि अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। भारत देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो, अब बस यही एक रास्ता है। हिंसा का अंत बस हिंसा से ही हो सकता है। मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि जय हिन्द, जय भारत…
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है। बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया कि जो लोग J&k में सेना पे पत्थर बरसाते हैं, और जो लोग पत्थर बाजों का पक्ष लेते हैं, ये भी आतंकवादी ही हैं, इनका भी सर्वनाश होना बहुत ज़रूरी है। बहुत आस्तीन के साँप छुपे हैं देश में…
गौरतबल है कि पुलवामा में आतंकी हमले 40 जवान मारे गए। हमला उस समय हुआ, सीआरपीएफ के 2547 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। 75 वाहनों में जवान थे। जैसे ही काफिला पुलवामा पहुंचा, एक एसयूपी कार जवानों की बस से आकर टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बस में धमाका हो गया। एक के बाद से तीन बसों में विस्फोट हुए। हमले में करीब 350 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ हमले की जिम्मेदारी ली है।