टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

श्रीलंका से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने सरेआम मांगी फैंस से माफी, कहा- ‘बहुत निराश हैं, लेकिन…’

नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2023) में मंगलवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। इसके साथ ही अफगानिस्तान का एशिया कप का सफर यही पर खत्म हो गया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने सरेआम सबसे माफ़ी मांगी।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 291 रन बनाए थे। इसके बाद अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना था। लेकिन, अफगानिस्तान यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 2 रनों से यह मैच गंवा बैठी।

शाहिदी ने कहा, ‘‘इससे बहुत निराश हूं। हमने अच्छी चुनौती दी, हमने अपना शत प्रतिशत दिया। टीम जिस तरह से खेली, उस पर गर्व है। मुझे लगता है कि हमने वनडे प्रारूप में भी पिछले दो वर्षों में अच्छा क्रिकेट खेला है। ”

उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी काफी कुछ सीख रहे हैं। हमने इस टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें सीखीं। हम विश्व कप के करीब हैं, हमने यहां जो गलत किया है, उससे सीख लेंगे और वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। दर्शकों ने हमारा काफी समर्थन किया। उनके शुकग्रुजार हैं।”

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका राहत महसूस कर रहे थे कि टीम किसी तरह जीतने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी मुश्किल रहा। इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। नबी ने शानदार पारी खेली जिससे मैच हमारे हाथ से लगभग चला ही गया था। लेकिन हमने आखिर जीत हासिल कर ही ली।”

Related Articles

Back to top button