सफल अभ्यर्थियों को तीन माह में तैनाती : शिवपाल
दस्तक टाइम्स/ ब्यूरो
लखनऊ : प्रदेश के राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पूरे प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राजस्व परिषद, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम से इंटरव्यू कराकर सफल होने वाले अभ्यर्थियों को तीन महीने के अंदर तैनाती प्रदान कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने से प्रदेश में लेखपालों की कमी दूर हो जायेगी। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे एवं सरकार से नजदीकी बताकर नौकरी दिलाने वाले जालसाज एवं ठगों से सावधान रहें। किसी के कहने में न पडे़। कहीं से भी कोई फर्जीवाड़ा नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी संदिग्ध लोग हैं उन पर लगातार पुलिस विभाग के अधिकारी नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 2192 परीक्षा केन्द्रों पर 26 लाख 84 हजार 623 अभ्यर्थी शमिल हुए। 12 जिलों में एक पाली तथा 63 जिलों में दोनों पालियों में परीक्षा करायी गयी है। कहीं से भी अप्रिय घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।