वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति नहीं बन सकती है. लेकिन अगर जंग की स्थिति बनती है तो भारत की सैन्य ताकत पाकिस्तान के मुकाबले जमीं से लेकर हवा में कई गुना अधिक मजबूत है. चंद दिन के संघर्ष के बाद पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़ जाएंगे. क्योंकि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के बीच जब दोनों देशों की ताकत की तुलना करें तो भारत काफी आगे है. हालांकि दोनों देश परमाणु हथियार से संपन्न हैं. आज हम आपको दोनों देशों की सैन्य ताकत के बारे में बताते हैं.
थल सेना
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) के आंकड़ों को मानें तो भारत के पास 14 लाख सैनिक हैं. इसके अलावा भारत के पास 3563 युद्ध टैंक, 3100 इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, 336 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 9719 तोप हैं. पाकिस्तान की आर्मी में केवल 5.6 लाख सैनिक हैं, जिनके पास 2496 टैंक, 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स, 4,472 तोप हैं.
मिसाइल्स ताकत
भारत के पास 9 तरह के ऑपरेशनल मिसाइल्स हैं, जिसमें अग्नि-3 (3000-5000 किमी रेंज वाली) भी शामिल है. भारत के पास ब्रह्मोस की मजबूत ताकत है, इसे पनडुब्बी, पानी के जहाज, विमान या जमीन से भी कभी छोड़ा जा सकता है.
Center for Strategic and International Studies (CSIS) के मुताबिक चीन की मदद से पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम में छोटी और मध्यम दूरी के जो हथियार हैं. शाहीन-2 पाकिस्तान की सबसे ज्यादा रेंज 2000 किलोमीटर वाली मिसाइल है.
वायु सेना
हवा में पाकिस्तान के मुकाबले भारत बहुत अधिक मजबूत है. भारत के पास 814 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं. भारत की वायु सेना का संख्या बल (127,200) काफी मजबूत है. लेकिन फाइटर जेट को लेकर चिंता हो सकती है. अधिकारियों के मुताबिक 2032 तक भारत के पास 22 स्क्वैड्रन्स होंगे.
IISS के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान के पास 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं, यानी भारत के मुकाबले आधे एयरक्राफ्ट हैं. जिसमें चीनी F-7PG और अमेरिकी F-16 फाइटिंग फैल्कन जेट्स भी शामिल हैं.
नेवी की ताकत
भारत के पास पानी में भी पाकिस्तान को पछाड़ने की पूरी ताकत है. भारतीय नेवी के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 16 सबमरीन्स, 13 फ्रिगेट्स, 106 पैट्रोल और कोस्टल कॉम्बैट जहाज हैं. नेवी के पास 67,700 जवानों का दस्ता है, जिसमें मरीन्स और नेवल एविएशन स्टाफ भी शामिल है. वहीं पाकिस्तान की समुद्री सीमा छोटी है और इसके पास केवल 9 फ्रिगेट्स, 8 सबमरीन्स, 17 पेट्रोल और कोस्टल जहाज हैं.
परमाणु ताकत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंसीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु बम हैं, जबकि भारत के पास 130-140 परमाणु बम हैं.