किसान यूनियन का चक्का जाम, यात्री हुए परेशान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मेरठ। मेरठ और आसपास के जिलों में भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार सुबह से विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर जाम लगा दिया। इसके कारण सैकड़ो वाहन जहां के तहां खड़े हो गए। यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। किसानों की प्रमुख मांगों में गन्ना के बकाये का तुरंत भुगतान कराना, मिलों को अक्टूबर में चलाना शामिल हैं। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस जाम का आह्वान किया था। बिजनौर में किसानों ने मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे, देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे, बिजनौर बदायूं और धामपुर मुरादाबाद स्टेट हाइवे, बिजनौर हरिद्वार मार्ग जाम कर दिया। बागपत में मेरठ बड़ौत मार्ग पर जाम लगा रखा है। बागपत में राष्ट्रवंदना चौक पर लगे जाम के कारण दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर वाहन फंसे हैं। मुजफ्फरनगर में एनएच 58 को जाम कर दिया गया। बुढ़ाना की बायवाला चौकी पर मेरठ करनाल मार्ग और चरथावल में रोहाना रोड पर जाम लगाकर हरिद्वार सहारनपुर मार्ग रोक दिया गया। सहारनपुर में देवबंद पर जीटी रोड किसानों ने जाम कर रखी है जिस कारण देहरादून दिल्ली का यातायात प्रभावित है। रामपुर मनिहारान में रेलवे फाटक बंद करके रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठ गए। मेरठ के सरधना में शामली-मेरठ मार्ग किसानों ने जाम कर दिया।