रेलवे का नया टाइम टेबल, 90 ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: रेलवे की नई समयसारिणी आज से लागू हो जाएगी जिसमें दुरंतों ट्रेन सेवा में नए ठहरावों, ट्रेन आरक्षण, तत्काल योजना और धनवापसी के नियम की विस्तृत जानकारी होगी। समय सारिणी में इस्तेमाल करने वालों के लिए अनुकूल सुविधाएं हैं जैसे किसी तालिका, रूट मैप, स्टेशनों की सूची, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच की ट्रेनों, स्टेशन कोड की सूची, ट्रेन के नंबर की सूची और ट्रेन के नामों की सूची को कैसे पढऩा है। नए टाइम टेबल में पहले से आरक्षण कराने का समय, इंटरनेट के माध्यम से आरक्षण, तत्काल योजना, रिफंड नियम, आपदा प्रबंधन, रेल यात्रा की रियायतें और खानपान से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी शामिल है। इसी फेरबदल के साथ रेलवे ने अक्टूबर से 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट श्रेणी में कर दिया है। पहले से मौजूद कई ट्रेनों की रफ्तार को इस तरह से बढ़ाने के निर्देश के चलते इस तरह की ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के यात्रा समय में 10 मिनट से लेकर 2 घंटा 35 मिनट तक की कमी आएगी।
इन ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार: –
-मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहले की अपेक्षा अब 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी। अब ये शाम 5 बजे रवाना होगी।
-नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस पहले से अब 20 मिनट जल्दी पहुंचाएगी। अब मुंबई सेंट्रल 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
-मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी।
-बांद्रा टर्मिनस भावनगर एक्सप्रेस अब आधा घंटा पहले पहुंचाएगी।
-19050 पटना बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट कम समय लेगी।
-16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अब 1 घंटा 30 मिनट कम समय लेगी।
-19454 पुरी गांधीधाम एक्स प्रेस अब 2 घंटा 35 मिनट कम समय लेगी।