फुठबाल महासंघ ने छह क्लबों पर लगाया 10-10 लाख का जुर्माना
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईआईएफ) ने हीरो सुपर कप2019 में भाग नहीं लेने वाले आई लीग के छह क्लबों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 10-10 लाख रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। एआईआईएफ की अनुशासन समिति ने इस मामले को लेकर बैठक की। समिति ने 16 मई को एकमत से 10-10 लाख रूपए के जुर्माने का फैसला सुनाया था। समिति ने सभी क्लब के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें उनके विचार जाने थे।
विचार विमर्श करने के बाद समिति ने भारतीय फुटबॉल संघ के कानून, नियम और भागीदारी समझौते के तहत क्लबों पर यह कार्रवाई की है। समिति को दरअसल मैच आयोजकों की तरफ से घाटे की जानकारी मिली थी जिसके बाद एआईआईएफ की कार्यकारी समिति ने नुकसान की भरपाई के लिए क्लबों पर जुर्माना लगया है। साथ ही सुपर कप में भागीदारी न लेने के लिए कारण बताने को भी कहा है।
समिति का कहना है कि क्लबों की इस हरकत से खेल की छवि के साथ एआईआईएफ को भी नुकसान पंहुचा है। सुपर कप में हिस्सा नहीं लेने के चलते समिति ने आइजॉल एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरल एफसी, मिनर्वा पंजाब एफसी, नेरोका तथा ईस्ट बंगाल पर जुर्माना लगाया है। जुर्माने की जानकारी सभी क्लबों को निजी तौर पर बता दी गयी हैं।