ज्ञान भंडार

पहले ही हो गई थी सफाई, फिर भी हॉस्पिटल पहुंचीं वसुंधरा ने लगाया पोछा

vasu5_1443772080राजस्थान . राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते तीन दिनों से सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं। वह यहां कभी किसी ऑफिस में तो कभी किसी स्कूल में अचानक पहुंच रही हैं। शुक्रवार को वे यहां के सरकारी हॉस्पिटल पहुंची। लोगों से मिलीं और वहां के हाल जाने। लोगों को सफाई का संदेश देने के लिए पहले झाड़ू लगाई। इसके बाद पोछा भी लगाने लगीं। हालांकि सीएम के दौरे के पहले ही हॉस्पिटल को साफ कर दिया गया था। वसुंधरा ने यहां डॉक्टर्स से कहा कि वे सफाई का खास ध्यान रखें। पोछा लगाने के बाद सीएम ने स्टाफ के साथ बैठकर चाय भी पी।
 
चाय की दुकान पर सीएम की चौपाल
सीएम हॉस्पिटल में इंस्पेक्शन के बाद एक चाय की दुकान पर पहुंचीं और वहां चाय पी। उनके साथ कुछ सांसद और विधायक भी थे। इस दौरान वहां चौपाल जैसा माहौल बन गया।
 
स्कूल के भी जाने हाल
इसके पहले गुरुवार को सीएम एक सरकारी स्कूल पहुंचीं थीं। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे सरकारी योजनाओं और कामों की जमीनी हकीकत जानना चाहती हैं। वसुंधरा ने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि जयपुर में अफसर हमें जो जानकारियां देते हैं, उसमें कितनी सच्चाई है। यह बात तो मौके पर जाकर ही पता लगती है।

 

Related Articles

Back to top button