राजनीति
बिहार सपा अध्यक्ष और राजद विधायक होंगे गिरफ्तार
पटना, 5 अक्टूबर | पुलिस ने रविवार को कहा कि वह टिकट के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी समाजवादी पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव को तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुरेंद्र यादव को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुरेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार को पैसा देने के लिए कहा और नहीं देने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ दो अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापे मारे हैं. कुमार वेंकटेश नाम के आदमी ने पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में रामचंद्र सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रामचंद्र ने इन आरोपों को गलत बताया है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ एक ठेकेदार ने पैसा नहीं देने पर गंभीर नतीजे की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. सुरेंद्र राजद के टिकट पर बेलागंज से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने ठेकेदार के आरोपों को गलत बताया है. आईएएनएस