स्पोर्ट्स

तूफानी शतक से चूके गेल, पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर में ठोके छक्के

ब्रैम्प्टन(कनाडा) । कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग(GT20 Canada) में कैरेबियाई आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल की सुनामी रोके नहीं रुक रही। GT20 Canada लीग के 11वें मैच में वैनकुवर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन एक एवरेज स्कोरिंग मुकाबले में टीम को जीत दिला दी

वैनकुवर नाइट्स ने एडमॉन्टन रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। वैनकुवर नाइट की चार मुकाबलों में ये दूसरी जीत है। इसके अलावा क्रिस गेल की कप्तानी वाली टीम का एक मैच रद हो गया था, क्योंकि मैच में एक पारी होने के बाद आंधी तूफान ने दस्तक दे दी थी। इसी मुकाबले में क्रिस गेल ने तूफानी शतक जड़ा था। हालांकि, लगातार दूसरा शतक लगाने से क्रिस गेल चूक गए।

क्रिस गेल एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस गेल की इस तूफानी पारी से टीम को अच्छी शुरुआत मिली और टीम ने 6 विकेट और 3.3 ओवर रहते 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली एडमॉन्टन रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार है। इसी के साथ ये टीम प्लेऑफ और राउंड 2 की रेस से बाहर हो गई है।

कप्तान क्रिस गेल ने एक ही ओवर में मैच पलट दिया जब पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान एडमॉन्टन रॉयल्स की ओर से पारी का 13वां ओवर लेकर आए। इस ओवर में क्रिस गेल ने 4 छक्कों के साथ-साथ दो चौके लगाकर कुल 32 रन बटोरे। क्रिस गेल 94 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल भी आउट हो गए, लेकिन डेनियल सेम्स और शोएब मलिक ने वैनकुवर नाइट्स के लिए मैच खत्म किया।

Related Articles

Back to top button