इटावा की महिला सिपाही से सिपाहियों ने ही किया गैंगरेप
आईजी कानपुर जोन के आदेश पर महिला थाना इटावा में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता महिला सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
झांसी जिले के मऊरानीपुर में इन दिनों जल विहार मेला चल रहा है, जिसमें बाहरी जिलों का काफी संख्या में फोर्स लगाया गया है। मेला ड्यूटी में इटावा की दो महिला कांस्टेबिल भी आई हुई थीं। 28 सितंबर को ड्यूटी से लौटते समय आरोपी दोनों सिपाहियों ने झांसा देकर उन्हें अपने चौपहिया वाहन में बैठा लिया।
योजना के तहत उन्होंने ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर दूसरी महिला कांस्टेबिल को बैठाया, जबकि पीछे सीट पर पीड़िता को। फिर आगे जो कुछ हुआ वे बेहद ही शर्मनाक है।
इस दरमियान आगे की सीट पर महिला साथी सिपाही बैठी रही। पीड़िता ने इटावा लौटने के बाद सीधे आईजी जोन कानपुर आशुतोष पांडेय के एक नंबर पर शिकायत की। आईजी ने महिला सिपाही को तुरंत इटावा से कानपुर बुलवाया और पूछताछ की।
रविवार को इटावा एसएसपी मंजिल सैनी ने महिला थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। इटावा की एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि मुकदमा विवेचना के लिए झांसी भेजा जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाहियों में अजय यादव, राजा भैया और उनका चालक है। तीनों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।