सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी फूट-फूट कर रोने लगे
नई दिल्ली : एमडीएच स्पाइस कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्रद्धांजलि देते हुए वह भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश भर में गम का माहौल है. उनके चाहने वालों और समर्थकों के साथ-साथ देश के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर अंतिम प्रणाम किया. इस दौरान एमडीएच स्पाइस कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्रद्धांजलि देते हुए वह भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला. मंगलवार को रात करीब 10.50 बजे सुषमा स्वराज का देहांत हो गया. उन्हें रात 9 बजे के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया था. उन्हें घबराहट की शिकायत थी. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लग गई.
हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद गमगीन दिखे और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. पीएम से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश ने एक सम्मानित और समर्पित नेता खो दिया है. सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके लोकसभा नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उनके साथ मेरी सुखद यादें हैं.