अपराध
वांछित चल रहे 15 अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना हुसैनगंज से दो, मानकनगर से एक, बंथरा से दो, बीकेटी से एक एवं एनबीडब्लू में थाना कैसरबाग से एक, नाका से दो, बाजारखाला से चार, तालकटोरा से एक, मलिहाबाद से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।