शशि कपूर को मिला ‘लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/download-2.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: अपने समय के प्रख्यात अभिनेता शशि कपूर को यहां छठे जागरण फिल्म समारोह में “लाइफटाइम एचीवमेंट” पुरस्कार से नवाजा गया है। ठीक सेहत न होने के बावजूद शशि ने समारोह में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया। इससे पहले दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित शशि को रविवार रात प्रख्यात निर्देशक श्याम बेनेगल ने “लाइफटाइम एचीवमेंट” पुरस्कार प्रदान किया। 77 वर्षीय शशि ने “सत्यम शिवम सुंदरम”, “त्रिशूल”, “कभी-कभी” और “कलयुग” जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। शशि को सम्मानित किए जाने के अवसर पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, “इस पुरस्कार के लिए वे सबसे उपयुक्त हैं। कोई भी पुरस्कार उनकी उपलब्धियों से बढ़कर नहीं है।”आपको बता दें कि शशि को सम्मानित किए जाने के मौके पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, “इस पुरस्कार के लिए वे सबसे उपयुक्त हैं। कोई भी पुरस्कार उनकी उपलब्धियों से बढ़कर नहीं है।”