ऐथलीट्स की डाइट का ख्याल रखने के लिए न्युट्रिशनिस्ट और शेफ हायर करेगा साई
नई दिल्ली : भारतीय ऐथलीट्स की सेहत का खास ख्याल रखने के मकसद से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक खास प्लान लेकर आया है। देश भर में मौजूद साई सेंटरों पर अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों की डाइट और उनके पोषण का खास ख्याल रखने के मकसद से साई प्रफेशनल न्युट्रिशनिस्ट और शेफ नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। खिलाडिय़ों की सेहत से जुड़ी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की यह एक अनूठी पहल है।
इसके योजना के तहत दिल्ली, पटियाला, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, भोपाल, गांधीनगर, लखनऊ, इम्फाल, गुवाहाटी, मुंबई, सोनीपत, औरंगाबाद, रोहतक और ऐलीपी में मौजूद साई केंद्रों पर यह व्यवस्था लागू होगी। साई ने अपनी इस योजना को अमल में लाने के लिए न्युट्रिशनिस्ट, सहायक न्युट्रिशनिस्ट, शेफ, सहायक शेफ और मेस प्रबंधकों के पदों के लिए आवेदन भी मंगवा लिए हैं। इस साल 15 सितंबर तक इन पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है। इस नई योजना के तहत प्रत्येक ऐथलीट की डाइट, उसकी उम्र के अनुसार जरूरत और कैटिगरी के तहत न्युट्रिशनिस्ट और शेफ संबंधित खिलाड़ी के ट्रेनिंग कोच और कैंपस में मौजूद स्पोर्ट्स साइंस के विशेषज्ञ से संपर्क कर तय करेंगे। सरकार की योजना है कि इसके तहत बेहतर संसाधनों को हायर किया जाएं, जो खिलाडिय़ों की पोषण संबंधी जरूरतों के आधार पर खरे उतर सकें। इस क्षेत्र में तकनीकी क्षमता और अनुभव के आधार को वरीयता मिलेगी। शेफ और न्यूट्रिशनिस्ट की सैलरी 1 लाख रुपये तक होगी।