मनोरंजन

ड्रीम गर्ल के लिए एकता कपूर की पहली पसंद थे आयुष्मान खुराना

मुम्बई : अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो अलग-अलग महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है और रामलीला में महिला का किरदार अदा करता है। आयुष्मान और उनकी फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। अब प्रड्यूसर एकता कपूर ने भी नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्टर की तारीफ की है। ट्रेलर के लॉन्च के दौरान फिल्म की को-प्रड्यूसर एकता ने कहा कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद उनके दिमाग में इस रोल के लिए सबसे पहला नाम आयुष्मान का ही आया था। एकता ने कहा, स्क्रिप्ट सुनने के बाद, मुझे लगा कि सिर्फ एक ही ऐक्टर है, जो उस तरह का वॉयस मॉड्यूलेशन कर सकता है जैसा रोल के लिए चाहिए। मैंने राज शांडिल्य (डायरेक्टर) को बताया कि आयुष्मान यह फिल्म करेगा। वह यह नहीं देखेगा कि कितना बड़ा डायरेक्टर है या उसने कितनी फिल्में की हैं। वह सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा, एक महिला का किरदार निभाने के लिए बहुत कुछ चाहिए होता है और उसके पास वह क्षमता है। एक महिला का किरदार निभाने के लिए आपको काफी टैलंटेड होना पड़ता है।

आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि यह उनकी अब तक की ‘सबसे साहसी’ फिल्म है और महिला आवाज में बात करना आसान नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि रेडियो पर काम करने के उनके अनुभव ने फिल्म में उनकी काफी मदद की क्योंकि वहां भी वॉइस मॉड्यूलेशन की जरूरत होती है। ऐक्टर ने महिलाओं के बारे में अपनी सोच भी बताई। उन्होंने कहा, महिलाएं ज्यादा दयालु और शांत होती हैं। मुझे लगता है कि लाइफ के हर पहलु में पुरुष और महिला दोनों बराबर होते हैं।’ बता दें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है।

Related Articles

Back to top button