दिवाली पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगा कन्फर्म टिकट
सभी सुविधा ट्रेनों में किसी भी प्रकार का कन्सेशन टिकट जारी नहीं होगा। सभी आयु वर्ग के यात्रियों का पूरा टिकट बनेगा। सुविधा ट्रेनों में आवंटित बर्थ का अपग्रेडेशन नहीं होगा।
इन गाड़ियों में केवल जनरल कोटा के सीट आवंटित होंगे। ई-टिकटिंग के अतिरिक्त यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटर से भी सुविधा ट्रेन के टिकट जारी होगे। सुविधा ट्रेन टिकट तय समय सीमा के अंदर वापस करने पर 50 प्रतिशत राशि ही वापस की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन 04408 दिल्ली से 13 से 27 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ चारबाग से शाम 6.50 बजे रवाना होकर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर से दूसरे दिन रवाना होकर दरभंगा सुबह 09.00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04407 दरभंगा से 14 से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार दोपहर 12.00 बजे रवाना होकर चारबाग से दूसरी रात 02.35 बजे छूटकर दिल्ली दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी।
इस सुविधा विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे। वहीं 04416 नई दिल्ली से 13 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 7.25 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ चारबाग से सुबह 04.10 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर होते हुए बरौनी शाम 6.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04415 बरौनी से 14 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को रात 9. 35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ चारबाग से सुबह 11.05 बजे छूटकर नई दिल्ली रात 10. 10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, एसएलआर का 02 कोच सहित कुल 17 कोच लगेंगे।
रेलवे लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस का कोच अस्थाई रूप से बढ़ाएगा। इसके तहत नई दिल्ली से तीन अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं लखनऊ से चार अक्तूबर से एक दिसंबर तक एसी चेयरकार के बदले एसी थ्री टीयर के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों का एसी चेयरकार में अग्रिम आरक्षण है वह स्वत: ही निरस्त हो जाएंगे और उनके किराए की वापसी बिना किसी निरस्तीकरण चार्ज के वापस कर दिया जाएगा।