कास्टिंग काउच पर इस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोलीं- ‘सेक्शुअल फेवर के बदले रोल’
पिछले साल तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट पर खुलासा क्या किया फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां आगे आईं और अपनी आप बीती बताई। किसी ने खुद के साथ यौन शोषण का खुलासा किया तो किसी ने कास्टिंग काउच की घटना को बयां किया। अब एक और अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया है।
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री पायल राजपूत ने तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 के साथ टॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात कर करते हुए पायल ने कास्टिंग काउच का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ‘जब आरएक्स 100 रिलीज हुई थी तो किसी ने मुझे अप्रोच किया था और मुझे कई बड़ी फिल्मों में रोल देने की बात कही थी।’
पायल कहती हैं कि ‘मैं हमेशा से ही फिल्मों में रोल के बदले सेक्शुएल फेवर्स के खिलाफ रही हूं और हमेशा आवाज उठाई है। केवल आरएक्स 100 के वक्त ही नहीं जब मैं मुंबई और पंजाब में काम कर रही थी तब भी मुझे ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा था। मुझे लगता है कि आगे भी इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।’
पायल ने कहा कि ‘मीटू मूवमेंट के बाद भी कास्टिंग काउच की समस्या जारी है। यह केवल ग्लैमर इंडस्ट्री में ही नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में है। फर्क इतना है कि कुछ लड़कियां इसके खिलाफ बोलती हैं जैसा कि मीटू मूवमेंट के दौरान हुआ था, वहीं कुछ बोल नहीं पाती हैं।’
पायल ने बताया कि ‘मैं सेक्शुअल फेवर के बदले फिल्मों में रोल नहीं करना चाहती हैं। मैंने आरएक्स 100 में कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे तो लोगों को लगा कि मैं फिल्मों में काम पाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं जबकि ऐसा नहीं है। लोगों को इस तरह से नहीं सोचना चाहिए।’ पायल पंजाबी,तमिल तेलुगू के अलावा हिंदी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म वीरे की वेडिंग में उन्होंने रिंकी वोहरा का किरदार निभाया था।