टीवी से पापुलर हुई थीं ये एक्ट्रेस, अब इस कारण सीरियल्स में नहीं करना चाहतीं काम
टेलीविजन सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला अब टीवी से तौबा करना चाहती हैं। सैक्रेड गेम्स 2 में अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस करने वाली सुरवीन टीवी पर वापसी नहीं करना चाहतीं। इसके पीछे सुरवीन की अपनी एक वजह है, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया।
सुरवीन ने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर सुरवीन ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह पक्की कर ली। पहले सीरियल से सुरवीन को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिल गई थी लेकिन अब वही सुरवीन टीवी पर कभी वापसी नहीं करना चाहतीं।
इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने कहा, ‘हमारे टेलीविजन शोज अभी भी अपने कंटेंट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे हैं। यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता। इसलिए ये मेरी लिस्ट से बाहर है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘सीरियल्स में काम करके मुझे संतुष्टि नहीं मिलती। आज की फिल्मों के कंटेंट में काफी बदलाव किया जा रहा है। फिल्मों में मेकर्स मेकर्स और राइटर्स अपनी स्क्रिप्ट्स में कई एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। बदलाव लाने के लिए बहुत फोकस किया जा रहा है।’
बता दें कि 15 अप्रैल 2019 को सुरवीन ने बेटी ईवा को जन्म दिया था। इसके बाद सात सितंबर 2019 को सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में सुरवीन के साथ उनके बेटी ईवा भी नजर आ रही हैं।