ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को पुलिस ने एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया जिन पर जमीनी विवाद में मिलकर महिला के देवर की हत्या का आरोप है। अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने जानकारी दी कि थाना मडावरा के मोहल्ला टोरिया में 12 सितम्बर को जमीनी विवाद को लेकर राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक की पत्नी ने मृतक की भाभी और उसके सहयोगी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी थी।
मिली सूचना के आधार पर वीर बहादुर सिंह पुत्र हल्के राजा निवासी किसनपुरा थाना गिरार को हँसरी रोड़ से और कुचबदिया आदिवासी लक्ष्मी पत्नी बीरबहादुर निवासी पावर हाउस मड़ावरा को बम्हौरी कलां से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त बीरबहादुर के द्वारा बताये गये स्थान से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस भी बरामद कर दोनोंं आरोपियोंं को जेल भेज दिया।