टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बिहार में बिजली गिरने से 17 और उप्र में 8 लोगों की मौत

  • पटना में पेड़ गिरने से 9 पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली : बिहार में बिजली गिरने से 17 और उत्तर प्रदेश में 8 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम से बारिश हो रही है जबकि बिहार में मंगलवार शाम से तेज बारिश का दौर जारी है। स्थिति यह है कि पटना रेलवे स्टेशन तक में पानी भर गया। इससे कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें कैमूर जिले में हुईं। यहां 4 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच झुलस गए। इसी तरह मोतिहारी में 3, अरवल में 2, जहानाबाद में 2, पटना में 2 और मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई। साथ ही, अन्य जगहों पर भी तीन लोगों की मौत की खबर है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

भारी बारिश के चलते मंगलवार देर रात पटना पुलिस लाइन में पांच पेड़ गिर गए। एक विशाल पेड़ पुलिसवालों के टेंट पर गिर गया। इसकी चपेट में आकर 9 जवान घायल हो गए। वहीं, एक पेड़ शस्त्रागार के पास गिरा, जिससे शस्त्रागार को काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तर प्रदेश में सोमवार रात से कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राज्य के तीन जिलों में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आपदा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने से आजमगढ़ में 4, अंबेडकर नगर और ललितपुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button