मंहगाई से हैं परेशान, जानें कहां मिलेगी सस्ती दाल?
अरहर की दाल की आसमान छूती कीमतों से अगर आप भी परेशान हैं तो चिंता न करें। जल्द ही केंद्र सरकार आपकी इस परेशानी का समाधान करने वाली है।
बहुत जल्द सरकार 400 ऐसे केंद्रीय भंडार और सफल आउटलेट शुरू करने वाली है, जिसके जरिए आप सस्ती दाल खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने भर में दिल्ली में दाल की कीमतों में 17 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
मौजूदा समय में अरहर की दाल की कीमत 149 रुपए तक पहुंच गई है, जो पिछले महीने 132 रुपए थी। कई जगह तो दालों की कीमत 200 रुपए के करीब जा पहुंची है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक 3,250 टन अरहर की दाल का आयत किया जा चुका है, जो मुंबई और चेन्नई बंदरगाहों पर पहुंच भी चुकी है।
मौजूदा समय में एमएमटीसी के पास दाल का पर्याप्त भंडार है, जिससे दिल्ली और अन्य राज्यों की दाल की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। एमएमटीसी के अनुसार जल्द ही अतिरिक्त 2000 टन अरहर की दाल का आयात किया जाएगा, ताकि दाल की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके।