![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/sai-badminton.jpeg)
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
यूपी ने ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते छह गोल्ड
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/sai-badminton-300x225.jpeg)
वहीं महिला डबल्स में स्वर्ण विजेता श्रुति मिश्रा इससे पहले अगस्त में हुई बुल्गारियन जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। श्रुति ईस्ट जोन चैंपियनशिप में समृद्धि सिंह के साथ जोड़ी बनाकर उतरी थी। यह सभी पदक विजेता साई की डे बोर्डिंग स्कीम और खेलो इंडिया स्कीम के तहत यूपी बैडमिंटन अकादमी स्थित साई एक्सटेंशन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे है। वर्तमान में यहां खेलो इंडिया स्कीम में चार और डे बोर्डिंग स्कीम में 17 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पदक विेजेताओं को साई की कार्यकारी निदेशक सुश्री रचना गोविल ने बधाई दी।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-मानसी सिंह (खेलो इंडिया, अंडर-19), तनीषा सिंह (खेलो इंडिया, महिला सिंगल्स), समृद्धि सिंह (खेलो इंडिया-महिला डबल्स), श्रुति मिश्रा (खेलो इंडिया, महिला डबल्स), अंश विशाल गुप्ता (डे बोर्डिंग, अंडर-19), शिवांगी सिंह (डे बोर्डिंग, अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीते। वहीं शैलजा शुक्ला (डे बोर्डिंग, महिला सिंगल्स) ने कांस्य पदक जीता।