लखनऊ। यूपी के विजय कुमार यादव और कृष्णा फौजदार ने बर्मिंघम में चल रही काॅमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाले। यूपी में मथुरा की कृष्णा फौजदार ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग और वाराणसी के विजय कुमार यादव ने 60 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयषा मुनव्वर ने बताया कि भारत ने 17 स्वर्ण, 14 रजत एवं 27 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं इंग्लैंड 68 स्वर्ण, 61 रजत एवं 71 कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर रहा।