मनोरंजन

‘वॉर’ ने रचा इतिहास, पहले दिन इतने करोड़ कमाकर ‘बाहुबली’ को भी छोड़ा पीछे

देश के हर वितरण क्षेत्र में एक साथ रिलीज हुई पहली हिंदी फिल्म का खिताब हासिल कर चुकी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर ने पहले ही दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ का शानदार कारोबार करते हुए हिंदी सिनेमा में अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है।

ऋतिक रोशन की लोकप्रियता को बॉक्स ऑफिस पर फिर से स्थापित करने वाली फिल्म वॉर ने 53.35 करोड़ रुपये कमाकर ऋतिक की पिछली सारी फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। ऋतिक की पिछली फिल्मों में बैंग बैंग ने 27.54 करोड़, कृष 3 ने 25 करोड़, अग्निपथ ने 23 करोड़, सुपर 30 ने 11.83 करोड़ और काबिल ने 10.43 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।

वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 की ओपनिंग का रिकॉर्ड भी वॉर ने तोड़ दिया है। बागी 2 ने रिलीज के पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। टाइगर की जिन दूसरी फिल्मों ने शानदार ओपनिंग की थीष उनमें शामिल हैं, रिलीज के पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाने वाली स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 11.94 करोड़ रुपये कमाने वाली बागी, 7.1 करोड़ रुपये कमाने वाली ए फ्लाइंग जट, 6.65 करोड़ रुपये कमाने वाली मुन्ना माइकल और 6.63 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली हीरोपंती।

हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अब तक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नाम रहा है। पिछले साल रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाए थे। ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में में शामिल अन्य फिल्में हैं, हैपी न्यू ईयर – 44.97 करोड़ रुपये, भारत – 42.30 करोड़ रुपये, बाहुबली 2 – 41 करोड़ रुपये।

‘वॉर (War)’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ  की फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। आगे देखना ये है कि ये फिल्म कितनी जल्दी 100 करोड़ की श्रेणी में शामिल होती है।

Related Articles

Back to top button