उत्तराखंडराज्य

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड

गुरुवार को चमोली रात हुई बारिश शुक्रवार की सुबह थमी। जिसके बाद बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। वहीं रुद्रप्रयाग में देर रात को बारिश हुई। शुक्रवार को सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक घने बादल छाए रहे। श्रीनगर क्षेत्र में रात भर बारिश के बाद आज सुबह हल्की धूप निकली।

वहीं आज सुबह उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को वह औली पहुंचे थे।

29 सितंबर को हुआ था सीजन का पहला हिमपात
सोमवार को केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर भी जमकर हिमपात हुआ था। बरसात के चलते केदारनाथ के ऊपर चोराबाड़ी व बासुकीताल समेत दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर काफी हिमपात हुआ था।

समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ और बदरीनाथ के ऊपरी इलाकों में 29 सितंबर को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे निचले इलाकों में भी हल्की ठंड शुरू हो गई।

29 सितंबर को दिनभर रुक-रुककर होती बारिश के बीच केदारनाथ धाम के ऊपर की तरफ हिमालय की मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं समेत चोराबाड़ी और वासुकीताल में हिमपात हुआ था।

Related Articles

Back to top button