दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने ग्यारह अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को दिल्ली परिवहन निगम (दिपनि और क्लस्टर नारंगी) बसों में मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एेसी इच्छा जताने के बाद यह निर्णय किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘दिपनि और डिट्स को कह दिया गया है कि 11 अक्तूबर को सवेरे छह बजे से रात 10 बजे तक महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए।’’ यह पहली दफा है जब सरकार अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है। अब तक एेसी सुविधा सिर्फ रक्षाबंधन पर ही उपलब्ध कराई जाती थी।