किफायती विमानन सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने राजधानी दिल्ली से चार शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने एवं दो शहरों के लिए नई उड़ानें शुरु करने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि 25 अक्टूबर से वह चेन्नई, कोलकाता, उदयपुर एवं अहमदाबाद के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी तथा मदुरै एवं अगरतला के लिए उड़ानें शुरु करेगी।
उसने कहा कि इन नई उड़ानों के बाद चेन्नई एवं कोलकाता के लिए उसकी उड़ानें बढ़कर तीन-तीन और उदयपुर एवं अहमदाबाद के लिए दो-दो पर पहुंच जाएंगी। नई उड़ानें शुरु करने के मद्देनजर वह अगले एक महीने के भीतर अपने बेड़े में छह नए विमानों को शामिल करने जा रही है। इसके बाद उसकी कुल रोजाना उड़ानें 250 से बढ़कर 291 पर पहुंच जाएगी।
कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (विपणन एवं वितरण) शिल्पा भाटिया ने कहा कि हम अपने नेटवर्क में नई उड़ानें शामिल कर लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। इस विस्तार से हमने अपनी क्षमता 16 प्रतिशत बढ़ा ली है। हमारा ङ्क्षवटर फ्लाइट शेड्यूल बढ़ी मांग के अनुरूप है।