दक्षिण भारत के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति, राहत-बचाव के लिए सेना कर रही मदद
दक्षिण भारत के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश राहत और बचाव कार्य में बाधक बन रही है। कर्नाटक में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत-बचाव कार्य के लिए सेना को उतार दिया गया है। तेज बारिश की वजह से रायचूर, धारवाड, बेलगावी, कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोटे, शिवमोगा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
इन जिलों के कई घरों और स्कूलों में भी पानी भर गया है। इनमें से कई जिले अगस्त में आई बाढ़ से भी प्रभावित हुए थे। मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक के कई हिस्सों में स्थिति और खराब हो सकती है।
बंगलूरू में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार सुबह 5:30 बजे सेना के इंजीनियर्स की चार टीमें नावों सहित बाढ़ राहत और पुनर्वास सामग्री के साथ रायचूर जिले में सक्रिय हो गई है। अन्य जिलों के लिए भी सेना की कई टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।