BB 13: देवोलीना ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को दी धमकी, बोलीं- अगर अब मुझे छुआ तो…
‘बिग बॉस 13’ के 25वें दिन ‘सांप सीढ़ी टास्क’ में कुछ कंस्टेंट का गुस्सा सातवें आसपान पर पहुंच गया। घरवालों का पागलपन देख बिग बॉस ने कुछ देर के लिए टास्क रोक दिया और कहा कि अगले आदेश तक ये टास्क रुका ही रहेगा। अब टास्क आगे बढ़ेगा या रद्द हो जाएगा इसका पता आज लगेगा, लेकिन बुधरवार को घरवालों ने अपना आपा कैसे खोया इसके बारे में हम आपको बताते हैं। बुधवार के एपिसोड में देवोलीना ने सिद्धार्थ को मीटू एलिगेशन की धमकी भी दे डाली।
दरअसल, इस हफ्ते आसीम और आरती सुरक्षित है। ऐसें में 25वें दिन बिग बॉस ने बाकी के घरवालों को भी खुद को सुरक्षित करने का एक मौका दिया। हालांकि जो भी घरवाले टास्क जीतकर खुद को सुरक्षित करेंगे वो आरती और आसीम की जगह ले लेंगे, यानी जिसने खुद को सेफ कर लिया उसकी जगह आसीम और आरती नॉमिनेट हो जाएं। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया जिसका नाम था ‘सांप सीढ़ी’।
इस टस्क में नॉमिनेट घरवालों को मिट्टी से सांप सीढ़ी बनानी है और एक दूसरे की सांप सीढ़ी तोड़नी भी है। टास्क शुरु होत है पारस सिद्धार्थ की सांप सीढ़ी तोड़ देते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ और पारस में भयानक लड़ाई हो जाती है। सिद्धार्थ कहते हैं अगर मेरी सांप सीढ़ी किसी ने तोड़ी तो मैं सबकी तोड़ना शुरू करत दूंगा। इसके बाद सिद्धार्थ गुस्से में सबकी सांप सीढ़ी तोड़ना शुरू कर देते हैं। इसके बाद घर का माहौल बिगड़ जाता है और सारे घरवाले एक दूसरे भिड़ जाते हैं।
तभी सिद्धार्थ, देवोलीना की सीढ़ी तोड़ने जाते हैं। सिद्धार्थ लगातार दोवोलीना की सीढ़ी तोड़ते हैं, देवो गुस्से में उन्हें लगातार मना करती हैं। दोवेलीना के मना करने के बाद भी सिद्धार्थ नहीं मानते और गुस्से में उनकी सीढ़ी तोड़ते जाते हैं। इसके बाद दोनों बीच तगड़ी लड़ाई हो जाती है। झगड़ते हुए सिद्धार्थ, देवो के पास आ जाते हैं इस पर देवोलीना सिद्धार्थ से कहते हैं कि अगर उन्होंने उसे छूआ भी तो वो उस पर मीटू (#MeToo) एलिगेशन लगा देंगी। इसके बाद घर की बाकी लड़कियां रश्मि, माहिरा और शेफाली की भी सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हो जाती है। टास्क के दौरान देवोलीना ने एक बार आपा खो दिया और शहनाज़ को थप्पड़ मार दिया।