मनोरंजन
पहली बार रोमांटिक हॉरर स्टोरी करने जा रही हैं बालिका बधू की रूप दुर्गापाल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/10/Untitled-17-copy-8.png)
मुम्बई : अभिनेत्री रूप दुर्गापाल पहली बार एक रोमांटिक हॉरर स्टोरी का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हैं. बालिका वधू, स्वरागिनी और कुछ रंग प्यार के के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ने लाल इश्क की टीम के साथ काम शुरू किया है, जिसमें उनके फैंस उन्हें एक अलग अवतार में देखेंगे. रूप ने कहा, मेरी भूमिका सकारात्मक है. वह एक पत्नी है, जो अपने पति को बहुत प्यार करती है.
रुप का कहना है कि दर्शकों को स्टोरी के मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न देखकर मजा आएगा. इसके साथ ही वो पहली बार किसी रोमांटिक हॉरर स्टोरी का हिस्सा बनने वाली हैं. रूप फिलहाल दंगल टीवी के कार्यक्रम सीआईएफ में नजर आ रहीं हैं.