अफगानिस्तान सीरीज के लिए लखनऊ पहुंचा, अब वेस्टइंडीज का इंतज़ार
लखनऊ। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लखनऊ पहुचने के साथ ये पक्का हो गया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान अटल इकाना क्रिकेट स्टेडियम होगा. इस सीरीज के लिए अफगान टीम रविवार रात ही लखनऊ आ गयी है और मिली मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को अभ्यास भी किया. वही वेस्टइंडीज की टीम माह की अंतिम तारीख यानी 31 अक्टूबर तक आ सकती है.
दोनों टीमों के बीच होगी तीन वन डे, तीन टी-20 व एक टेस्ट मैच की सीरीज
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन वन डे, तीन टी-20 व एक टेस्ट मैच की सीरीज यहाँ खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज के बीच छह नवम्बर को होने वाले पहले वन डे मैच से होगी. वही अफगानिस्तान बोर्ड के ऑपरेशन मैनेजर मेनहज राज ने इकाना स्टेडियम की सुविधाओं से खासे संतुष्ट दिखे. वही इकाना स्टेडियम भी इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार दिखा.
छह नवम्बर को होगा पहला वन डे
वही उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने सीरीज के बारे में बताया कि यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच इकाना स्टेडियम के लिए ही एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इससे ये पक्का हो हो गया है कि अफगान टीम का घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम को होगा. अफगान बोर्ड को यूपीसीए ने घरेलू सीरीज के लिए ये स्टेडियम किराये पर दिया है. वही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए होटल खुद कर रहा है. जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान की टीम ने लखनऊ के हिल्टन होटल के लिए बुकिंग भी करा ली है. वही वेस्टइंडीज की टीम के रुकने का इंतजाम भी अफगान क्रिकेट बोर्ड ही करेगा. वही ऑन लाइन टिकट भी अफगान क्रिकेट बोर्ड बेचेगा. दूसरी ओर इकाना स्टेडियम प्रबंधन इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज के लिए स्टेडियम पूरी तरह तैयार है और यहाँ दोनों टीमों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा.
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला वन डे : छह नवम्बर
दूसरा वन डे : नौ नवम्बर
तीसरा वन डे : 11 नवम्बर
टी-20 सीरीज
पहला टी-20 : 14 नवम्बर
दूसरा टी-20 :16 नवम्बर
तीसरा टी-20 : 17 नवम्बर
पहला टेस्ट-27 नवम्बर से एक दिसम्बर