INDvBAN: हार के बाद इन बल्लेबाजों पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा…
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम ने इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में बांग्लादेश से कमजोर साबित हुई। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया।
भारत ने पहले ओवर में ही रोहित का विकेट गंवा दिया था जबकि शिखर धवन और ऋषभ पंत रन बनाने के लिए जूझते रहे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए। रोहित ने कहा, ‘हमने शुरुआती ओवर में ही विकेट गंवा दिया था जिसके बाद पारी संवारना आसान नहीं होता है। पिच नरम थी और इस पर शॉट मारना आसान नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला किया था कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें 140-150 रन तक पहुंचना होगा क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि इस तरह की पिचों पर ऐसे स्कोर का बचाव किया जा सकता है। आज भी हमने 148 रन बनाए और ये अच्छा स्कोर था।’
फील्डिंग से नाखुश नजर आए रोहित शर्मा
भारत की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। कुणाल पांड्या ने 18वें ओवर में बांग्लादेश की जीत के हीरो मुशफिकुर रहीम का आसान कैच छोड़ा जो कि आखिर में काफी महंगा साबित हुआ। इसके अलावा मैदान पर कुछ फैसले भी टीम के खिलाफ गए। रोहित ने कहा, ‘हमने फील्डिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। हमने मैदान पर कुछ फैसले अच्छे नहीं किए जो कि हमारे खिलाफ गए और आखिर में रहीम ने अर्धशतक जमाया। फैसला करने में हम यहां पर कमजोर साबित हुए।’ उन्होंने हालांकि बांग्लादेश को जीत का श्रेय दिया। रोहित ने कहा, ‘बांग्लादेश को जीत का श्रेय जाता है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शुरू से ही हम पर दबाव बना दिया था।’