यूपी की दृष्टिबाधित जूडोकाओं ने जीती सब जूनियर बालिका वर्ग की उपविजेता ट्राॅफी
लखनऊ । यूपी के दृष्टिबाधित जूडोकाओं ने हैदराबाद (तेलंगाना) में चल रही आठवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में एक स्वर्ण व 5 कांस्य पदक जीतते हुए उपविजेता ट्राफी जीत ली।
यूपी के लिए 35 किग्रा से कम भारवर्ग में राज कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं महेनूर ने 30 किग्रा से कम भार वर्ग, निहारिका ने 35 किग्रा से कम भार वर्ग, पूनम व अनीता यादव ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग और शिवानी रावत ने 45 किग्रा से ज्यादा भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।
विजेताओं को को जापान से आये अति विशिष्ट अतिथि कोजिरो उचियमा एवं उनकी पत्नी श्रीमती करेन उचियमा ने पुरस्कार दिये। इस अवसर पर मुनव्वर अंजार (महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (उपाध्यक्ष, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन), श्याम सुन्दर अग्रवाल (अध्यक्ष, तेलंगाना ब्लाइंड जूडो एसोसिएशन) एवं श्रीमती आयशा मुनव्वर (महासचिव, यूपी जूडो एसोसिएशन भी मौजूद थे।