राज्यस्पोर्ट्स

डेबी हेविट बनी इंग्लैंड एफए की पहली महिला प्रमुख

स्पोर्ट्स डेस्क : डेबी हेविट 158 साल पुरानी खेल की राष्ट्रीय संस्था इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) की पहली महिला प्रमुख चुनी गयी है. वो पूर्व अध्यक्ष ग्रेग क्लार्क के इस्तीफे के 14 महीने बाद जनवरी में इंग्लैंड एफए से जुड़ेंगी.

कामयाब महिला व्यवसायी हेविट ने एफए की तरफ से जारी बयान में बोला कि, मैं एक ऐसे संगठन की अध्यक्षता करने के मौके का लुत्फ उठाने जा रही हूं, जिसमें खेल और पूरे समाज में अच्छी भावना लाने के लिए सकारात्मक शक्ति बनने की क्षमता है.

एफए के ने बोला कि उसकी सत्तारूढ़ परिषद को 22 जुलाई की मीटिंग में औपचारिक रूप से हेविट की नियुक्ति की पुष्टि होगी. हेविट ऐसे टाइम में एफए से जुड़ रही है जब ब्रिटेन संयुक्त रूप से आयरलैंड के साथ 2030 वर्ल्ड कप के आयोजन का दावा पेश कर रहा है.

बताते चले कि ग्रेग क्लार्क ने एक संसदीय सुनवाई के दौरान नस्ल, लिंग व लैंगिकता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद इस्तीफा दिया था.

Related Articles

Back to top button